निषाद पार्टी ने याद दिलाया मछुआ समुदाय का महत्वपूर्ण योगदान

  

जौनपुर।  निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद पार्टी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.संजय निषाद के आह्वान पर मंगलवार को प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में माननीयों द्वारा अपने किए गए वादों और उनके विजय पथ पर बढ़ने में मछुआ समुदाय के महत्वपूर्ण योगदान को याद दिलाया गया। 
 मुख्यमंत्री जब 2015 में गोरखपुर के सांसद थे तब कमिश्नर कार्यालय पर उन्होंने निषाद आरक्षण के विषय में कहा था कि जब भाजपा सत्ता में आएगी तो निषादों को आरक्षण जरूर मिलेगा। निषादों के वोट से भाजपा सत्ता में आई तो जरूर, लेकिन आरक्षण का वादा सिर्फ वादा बनकर रह गया। वक्ताओं ने कहा कि आगामी 25 सितंबर को दिल्ली के जंतर-मंतर पर सांकेतिक धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। मछुआ समुदाय को यादव की सूची में सूचीबद्ध होने के कारण प्रमाण पत्र नहीं मिल रहा है। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष चंद्रेज निषाद, जिलाध्यक्ष अमरनाथ केवट, रामराज निषाद, डा.रामचरित्तर निषाद, प्रेम नरायन निषाद, संदीप निषाद, अरविद निषाद, जवाहरलाल गौतम, साहबलाल गौतम आदि मौजूद रहे।

Related

news 1577729906774063868

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item