बोलेरो वाहन सवार बदमाशों ने युवक का कर लिया अपहरण
https://www.shirazehind.com/2020/09/blog-post_974.html
जौनपुर। आजमगढ़-जौनपुर राजमार्ग पर लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पचहटिया स्थित प्रसाद इंटरनेशनल स्कूल के पास से शुक्रवार की शाम बोलेरो वाहन सवार बदमाशों ने युवक का अपहरण कर लिया। 24 घंटे बाद भी उसका कोई सुराग न मिलने से स्वजन रो-रोकर बेहाल हैं। अपहृत युवक के चाचा की सूचना पर शीतला चौकिया पुलिस चौकी प्रभारी मामले की छानबीन में जुटे हैं।
लाइन बाजार थाना क्षेत्र के अली खानपुर गांव निवासी दिनेश कुमार (32) शहर कोतवाली के मुफ्ती मोहल्ला निवासी राजगीर अल्ताफ के साथ मजदूरी करता है। पिता राम मूरत के मुताबिक शुक्रवार की शाम को दिनेश मजदूरी कर घर लौटा। उसके कुछ ही देर बाद अल्ताफ ने फोन कर प्रसाद इंटरनेशनल स्कूल के निकट शीतला चौकिया मोड़ पर बुलाया। दिनेश साइकिल से छह बजे वहां पहुंचा। उसी समय पहुंचे बोलेरो सवार बदमाश उसे जबरन वाहन में बैठाकर पचहटिया की तरफ लेकर चले गए। प्रत्यक्षदर्शियों छेदीलाल व दीपचंद के अनुसार बोलेरो में लगभग एक दर्जन युवक बैठे थे। दिनेश ने हड़बड़ी में चार सौ रुपये फेंके और छेदीलाल से साइकिल व रुपये घर पहुंचा देने को कहा। जानकारी होते ही स्वजन उसकी खोज में जुट गए। मोबाइल फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया तो स्वीच आफ बताने लगा। किसी अनहोनी की आशंका से स्वजन रो-रोकर बेहाल हैं। उसकी पत्नी रूबी और मां लालती का रोते-रोते बुरा हाल हो गया है। वह कुछ बता नहीं पा रही हैं। दिनेश के चाचा ने शनिवार को पुलिस चौकी पर सूचना दी। चौकी प्रभारी विनोद कुमार अंचल का कहना है कि मामला गुमशुदगी का है छानबीन की जा रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी सिंह ने ऐसी किसी घटना से अनभिज्ञता जताई है।