14 मिले नए मरीज , दो की मौत , 173 मरीजों को दी गई अस्पताल से छुट्टी
https://www.shirazehind.com/2020/10/14-173.html
जौनपुर। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए जंग जारी है। रविवार को स्वस्थ हुए 173 मरीजों को छुट्टी दी गई वहीं 14 नए मरीज मिले हैं। बीएचयू में उपचार के दौरान गंभीर दो मरीजों की मौत हो गई। जिले में मृतकों की संख्या 68 हो गई है। उपचार के बाद अब तक 4742 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं।
जिले भर में अभियान चलाकर 1888 लोगों का नमूना जांच के लिए लिया गया।
जलालपुर निवासी महिला की हालत गंभीर होने पर परिवार के लोग उपचार के लिए बीएचयू ले गए जहां जांच में कोरोना पाजिटिव आने के बाद एल-3 में भर्ती किया गया था। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
वहीं मड़ियाहूं क्षेत्र के भवानीपुर देवापार निवासी वृद्ध के बीमार होने पर परिवार के लोग जौनपुर के प्राइवेट अस्पतालों में चक्कर काटते रहे। हालत गंभीर होने पर एक अगस्त को वाराणसी के एक निजी अस्पताल में ले गए। दूसरे दिन जांच में कोरोना पाजिटिव आने के बाद बीएचयू के एल-3 अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

