हजारो रूपये लेकर ठग फरार
https://www.shirazehind.com/2020/10/blog-post_7.html
जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के मटियारी गांव निवासी हरदेव पाल से ठग छह हजार रुपये लेकर फरार हो गए। हरदेव गोदान एक्सप्रेस से अपने घर के लिए आ रहे थे। इसी दौरान एक बाइक सवार ने उन्हें अपनी बातों में फंसा बाइक पर बैठा लिया। आगे जाने पर उसने कहा कि पांच सौ और दो हजार रुपये नोट की पुलिस चेकिग कर रही है। पैसा जेब से निकाल कर बैग में रख लीजिए। मुफ्तीगंज के मुर्तजाबाद पेट्रोल पंप से पांच सौ मीटर पहुंचने से पहले बाइक सवार ने पीड़ित से पेट्रोल खत्म होने की बात कह पैदल चलने को कहा और बैग लेकर फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

