मनरेगा श्रमिकों का समय से भुगतान नहीं देने वाले कर्मचारियों का काटेगा वेतन
https://www.shirazehind.com/2020/10/blog-post_6.html
जौनपुर। मनरेगा श्रमिकों को समय से भुगतान नहीं देने वाले कर्मचारियों का वेतन काटे जाने का फैसला लिया गया है। इसकी जद में ब्लाक समेत जिला स्तरीय कर्मचारी भी आएंगे। इस संबंध में सभी बीडीओ को पत्र लिखकर 15 अक्टूबर तक बकाए की जानकारी कारण सहित मांगा गया है।
श्रमिकों के बकाए को जिला कार्यक्रम समन्वयक के खाते में जमा कराने का निर्देश दिया गया है। ऐसा नहीं करने पर कर्मचारियों के वेतन की कटौती की जाएगी।
शासन की ओर से निर्देश दिया है कि मनरेगा मजदूरों की मजदूरी किसी भी सूरत में न रोकी जाय। बावजूद इसके कुछ ब्लाकों में इसे लेकर लापरवाही बरती जा रही है। मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में मनरेगा कार्यों की समीक्षा हुई, जिसमे कुछ स्थानों पर श्रमिकों को समय से मजदूरी नहीं दिए जाने का बात सामने आई। इस पर नाराजगी जताते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने सभी ब्लाकों से रिपोर्ट मांग ली। समस्त बीडीओ को यह बताना होगा कि किसकी लापरवाही से श्रमिकों को मजदूरी मिलने में देरी हुई, जिसके बाद संबंधित कर्मचारियों का वेतन काट ब्याज के साथ श्रमिक के खाते में मजदूरी का पैसा जमा कराया जाएगा।

