प्रदेश महामंत्री होटल के बंद कमरे में टिकट के दावेदारों से कर रहे थे बात , इधर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई बीजेपी प्रत्याशियो लिस्ट
जौनपुर । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री जेपीएस राठौर रविवार को नगर एक होटल में मल्हनी विधानसभा उप चुनाव लड़ने की दावेदारी करने वाले करीब एक दर्जन लोगों से एक एक करके बंद कमरे में बातचीत किया यह सिलसिला रात 12 तक चला , इसी बीच करीब रात साढ़े 10 बजे प्रत्याशियों एक लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने से बीजेपी नेताओं में हड़कम्प मच गया हालांकि थोड़ी देर बाद यह लिस्ट फर्जी पायी गई । मामूल हो इसी तरह एक सूची लोकसभा चुनाव 2019 में भी वायरल हुआ था , बीजेपी शीर्ष नेतृत्व ने इस मामले को गंभीरता से लिया है ।
मल्हनी विधानसभा उप चुनाव जीतने के लिए बीजेपी कोई कोरकसर छोड़ना नही चाह रही इस सीट पर पहली बार कमल खिलाने के लिए मजबूत प्रत्याशी की तलाश में रविवार की शाम करीब छह बजे से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री जेपीएस राठौर ने भाजपा के सभी बरिष्ठ नेताओ , पदाधिकारियों , पूर्व सांसद , विधायको के साथ बैठक किया , उसके टिकट की दावेदारी करने वाले एक दर्जन लोगों से बंद कमरे बातचीत किया । यह सिलसिला रात 12 बजे तक चला । इसी बीच रात करीब 10 बजे बीजेपी प्रत्याशियो की लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी । लिस्ट में पाणिनी सिंह को प्रत्याशी दरसाया गया , यह सूची वायरल होते ही बीजेपी नेताओं में हड़कम्प मच गया । हल्की यह लिस्ट फर्जी थी ।