4 दिन से ट्रक लेकर लापता चालक शाहगंज में गेहूं बेचते मिला
https://www.shirazehind.com/2020/10/4_19.html
 जौनपुर। ध्रुव ट्रेंडिंग कंपनी रामगंज प्रतापगढ़ से गेहूं लादकर अदानी मिल वाराणसी के लिए एक अक्टूबर  को निकला था लेकिन मिल वाराणसी ट्रक ना पहुंचने पर ट्रेंडिंग कंपनी मालिक ध्रुव राज जयसवाल चालक से संपर्क करना चाहता था परंतु संपर्क नहीं हो पा रहा था इसकी खोजबीन के लिए स्थानीय पुलिस को सूचना भी दी  इसी बीच सोमवार को  ध्रुव राज को पता चला सूचना मिली कि  ट्रक चालक ट्रक लेकर सरपतहा थाना क्षेत्र के लखनऊ बलिया मार्ग स्थित गौरीशंकर फिलिंग स्टेशन अर्शिया मोड़ पर खड़ा है इस सूचना पर ध्रुव राज जयसवाल ने इसकी सूचना सरपतहा पुलिस को दी सरपतहा पुलिस ट्रक पर लदा गेहूं और चालक मनोज कुमार निवासी राघवपुर कादीपुर जनपद सुल्तानपुर को हिरासत में लेकर थाने लाई ट्रक चालक मनोज कुमार ने बताया कि ट्रक पर  29 टन  955 कुंतल गेहूं लगा था  जिसमें 48 कुंटल गेहूं ₹80000 रूपये में शाहगंज मंडी में बेच दिया है और शेष गेहूं ट्रक पर लदा है पुलिस ट्रक व चालक को हिरासत में लेकर मामले में पूछताछ  कर रही है।
 ध्रुव ट्रेंडिंग कंपनी के मालिक द्वारा सूचना दी गई थी जिस पर चालक व ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है मामले में पूछताछ जारी है ट्रक से कुछ गेहूं चालक द्वारा बेच दिया गया है । 

