62 वर्ष की सेवाकाल के साथ शिक्षामित्रों को मिले सम्मानजनक वेतन

 

जौनपुर।  शिक्षामित्रों की समस्याओं को लेकर प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने शनिवार को जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह को जुलूस के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचकर छह सूत्रीय मांगों के निराकरण को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष संदीप कुमार यादव ने कहा कि 25 जुलाई 2018 को मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में शीर्ष स्तर पर गठित हाई पावर कमेटी की रिपोर्ट से अवगत कराते हुए लागू किया जाए। शिक्षामित्रों की सेवाकाल 62 वर्ष करते हुए सम्मानजनक वेतनमान प्रदान कर भविष्य सुरक्षित किया जाए।
 नई शिक्षा नीति के तहत शिक्षामित्रों के 19 वर्षों के सेवा अनुभव को देखते हुए प्राथमिक विद्यालयों में समायोजित किया जाए। प्रदेश में करीब तीन हजार से अधिक मृत शिक्षामित्र के आश्रितों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। मूल विद्यालय वापसी से वंचित शिक्षामित्रों को पुन: एक अवसर प्रदान किया जाए व महिला शिक्षामित्रों को पति के निवास स्थान के नजदीक विद्यालय में भेजा जाए। महिला शिक्षामित्रों को अंतरजनपदीय स्थानांतरण का लाभ दिया जाए। हाईकोर्ट के आदेश का पालन कराया जाए जिसमें समान कार्य व समान वेतन का आदेश है, उसका पालन हो। इस मौके पर महामंत्री छोटेलाल गौतम, कुमकुम मिश्रा, सरिता देवी, राजेश यादव, अनिल कुमार, मो.अब्बास, योगेश यादव, शशिकांत मौर्य, रेखा सिंह, रामचंद्र राम आदि मौजूद रहे।

Related

news 4694950831233007328

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item