डॉ संतोष कुमार पांडेय बने मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ
https://www.shirazehind.com/2020/10/blog-post_15.html
जौनपुर। मानवाधिकार सुरक्षा संगठन ने डॉ संतोष कुमार पांडेय ग्राम- भलुवाही पोस्ट बदलापुर, जनपद-जौनपुर उत्तर प्रदेश को उनके समाज के प्रति जनसेवा की भावना को देखते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अशोक यादव जी के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश डॉ. गंगेश दीक्षित द्वारा मानवाधिकार सुरक्षा संगठन जौनपुर के जिला - अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ पद पर नियुक्त किया है साथ ही निर्देश दिया है ।नव नियुक्त युवा जिलाध्यक्ष डा सन्तोष पाण्डेय राजा श्री दत्त पी जी कॉलेज जौनपुर के राजनीति शास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक भी ह़ै। समाज में भय, आतंकवाद, व्याप्त भ्रष्टाचार, मानवाधिकार उत्पीड़न, शोषण एवं मानवाधिकार हनन जैसे जघन्य घटनाओं पर कड़ी नजर रखेंगे तथा प्रशासन को अवगत कराते हुए उनका सहयोग पीड़ित व्यक्ति की जनहित एवं न्याय हित में सहायता करेंगे। जन निराकरण की प्रगति आख्या राष्ट्रीय कार्यालय को प्रेषित करते रहेंगे। श्री पांडेय की नियुक्ति पर डॉ अनुपम पति त्रिपाठी, मंडल अध्यक्ष गोरखपुर, डॉ अमरेंद्र चौबे जिला अध्यक्ष कुशीनगर ,डॉ विश्वजीत राय जिलाध्यक्ष मऊ , डॉ विजय प्रताप तिवारी, डॉ अनुराग मिश्रा, डॉ राम मोहन अस्थाना, डॉ अजय विक्रम सिंह , डॉ अवनीश सिंह, सुधाकर शुक्ला, डॉ पतिराम राव आदि ने बधाई प्रेषित किया।