S.D.M के चालक का बेटा कर रहा था अवैध वसूली , हुई जमकर पिटाई
https://www.shirazehind.com/2020/10/sdm.html
जौनपुर। सरपतहा थाना क्षेत्र के पलिया गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर वसूली करने वाले जालसाज की पिटाई कर ग्रामीणों ने पुलिस को सौंप दिया। आरोपी को छोड़ने की अफवाह पर थाने पहुंचे ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पकड़ा गया नवनीत सिंह खुटहन थाना क्षेत्र के त्रिकौलिया गांव का निवासी है। उसके पिता आजमगढ़ जिले में एक एसडीएम के चालक हैं।
अरविंद सिंह के गांव में पहुंचा। उसने खुद को मानवाधिकार जन कल्याण समिति का सदस्य बताते हुए कहा कि पीएम आवास योजना के तहत लाभार्थियों की सूची बन रही है। इसके लिए उसने कई लोगों के छप्पर के सामने खड़ाकर फोटो खींचा और आधार कार्ड की फोटो कापी पर हस्ताक्षर करवाकर ले लिया। 15 लोगों से 1200 रुपये की दर से वसूली भी की। किसी ने इसकी सूचना सेक्रेट्री हरेंद्र यादव को दी।
सेक्रेट्री ने कहा कि पलिया गांव के 186 लाभार्थियों की सूची पहले से तैयार है। उनकी जीओ टैगिंग भी हो गई है। अगर कोई वसूली करने आया है तो उसे गांव में रोककर रखें। सेक्रेट्री व ब्लाक प्रमुख पति राकेश वर्मा मौके पर पहुंच गए और उसे पुलिस को सौंप दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व भी वह गांव में आया था और दूसरी बस्ती के राजेश, राजाराम, मेवालाल, बाकेलाल, सुदामा, सभापति, हरिराम, राधेश्याम, रामधनी, रमेश, रामआसरे, रामसूरत, अशर्पी, सीता देवी, रम्पत, इंद्रावती, विजयी, फूला देवी, जियालाल, मेवालाल, पंचम, रामकरन समेत 25 लोगों से एक-एक हजार रुपये वसूल कर ले गया था।
जालसाज के थाने जाने के बाद किसी ने गांव के लोगों को बताया कि पकड़े गए आरोपी का पिता एसडीएम का चालक है और उसका चाचा पीआरवी वैन का चालक है। पुलिस उसे छोड़ने की तैयारी कर रही है। इस सूचना पर गांव के लोग थाने पहुंचकर प्रदर्शन करने लगे। सीओ शाहगंज अंकित कुमार का कहना है कि जालसाज को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। उसने गिरोह में शामिल कुछ और लोगों के नाम बताए हैं।