मतगणना के दिन किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो : प्रेक्षक

   जौनपुर : सामान्य प्रेक्षक आर. गिरजा तथा जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा 367-मल्हनी विधानसभा उप चुनाव की मतगणना स्थल नवीन सब्जी मण्डी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सामान्य प्रेक्षक ने सम्बन्धित अधिकारियो को मतगणना स्थल पर आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर ईवीएम की सुरक्षा हेतु पर्याप्त पुलिस बल लगाया जाए। मतगणना के दिन किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो। मतगणना कार्य का सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाए। रिटर्निंग ऑफीसर नितिश कुमार सिंह ने बताया कि मतगणना स्थल पर निगरानी हेतु सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं तथा अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि मल्हनी विधानसभा निर्वाचन हेतु कुल 554 मतदेय स्थल, 237 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसमें कुल 3,62,365 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे जिसमें 1,88,993 पुरुष मतदाता 1,73,354 महिला मतदाता तथा 18 अन्य मतदाता अपने मतो का प्रयोग करेंगे। मतदान 03 नवंबर को तथा मतगणना 10 नवंबर को की जाएगी।

Related

JAUNPUR 1062331582800762322

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item