विद्युत कर्मचारियों के सम्भावित हड़ताल को देखते हुए जिला प्रशासन ने की तैयारी
जौनपुर। विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा 5 अक्टूबर से संभावित हड़ताल करने से उत्पन्न होने वाली समस्याओं से निपटने की तैयारियों के लिए जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट कक्ष में पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर परिषद, प्रिंसिपल आईटीआई तथा विद्युत सुरक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि विद्युत विभाग के कर्मचारी 05 तारीख से हड़ताल पर जाते हैं तो जनपद में विद्युत की समस्या नहीं रहनी चाहिए, इसके लिए अभी से तैयारी कर ले। उन्होंने अपर जिला अधिकारी को निर्देश दिया कि मुख्य राजस्व अधिकारी के साथ सभी उप केंद्रों का निरीक्षण करेंगे तथा केंद्रों पर मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाएंगे। उन्होंने प्रिंसिपल आईटीआई राकेश कुमार को विद्युत ट्रेड से प्रशिक्षण प्राप्त बच्चों की सूची उपलब्ध कराने के साथ-साथ आवश्यकता पड़ने पर उन्हें विद्युत उप केंद्रों के साथ-साथ विद्युत मरम्मत के लिए तैयार रखने के निर्देश दिए।