विद्युत कर्मचारियों के सम्भावित हड़ताल को देखते हुए जिला प्रशासन ने की तैयारी

  जौनपुर। विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा 5 अक्टूबर से संभावित हड़ताल करने से उत्पन्न होने वाली समस्याओं से निपटने की तैयारियों के लिए जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट कक्ष में पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर परिषद, प्रिंसिपल आईटीआई तथा विद्युत सुरक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि विद्युत विभाग के कर्मचारी 05 तारीख से हड़ताल पर जाते हैं तो जनपद में विद्युत की समस्या नहीं रहनी चाहिए, इसके लिए अभी से तैयारी कर ले। उन्होंने अपर जिला अधिकारी को निर्देश दिया कि मुख्य राजस्व अधिकारी के साथ सभी उप केंद्रों का निरीक्षण करेंगे तथा केंद्रों पर मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाएंगे। उन्होंने प्रिंसिपल आईटीआई राकेश कुमार को विद्युत ट्रेड से प्रशिक्षण प्राप्त बच्चों की सूची उपलब्ध कराने के साथ-साथ आवश्यकता पड़ने पर उन्हें विद्युत उप केंद्रों के साथ-साथ विद्युत मरम्मत के लिए तैयार रखने के निर्देश दिए। 

जिलाधिकारी ने प्रभारी सहायक निदेशक विद्युत सुरक्षा विभाग आर के पांडेय को निर्देशित किया गया उनके विभाग में आउटसोर्सिंग पर जो भी मैनपावर उपलब्ध है उन सभी को विद्युत व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए तैयार रखें। उन्होंने कहा कि हड़ताल से जनपद में विद्युत की समस्या नहीं आने दी जाएगी। जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत/नगर पालिका को निर्देश दिया कि सभी ट्यूबवेल पर जनरेटर की व्यवस्था रखें विद्युत बाधित होने पर पानी की आपूर्ति नहीं रुकनी चाहिए।

Related

news 3862126362936418274

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item