विपक्षी पार्टियों को केवल बिचौलियों और दलालों की चिंता है : स्वतंत्रदेव सिंह

  जौनपुर।  भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष  स्वतंत्रदेव सिंह ने शनिवार को कहा कि जिन लोगों के एजेंडे में कभी भी गांव ,गरीब ,किसान ,नौजवान थे ही नहीं वे आज  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा की सरकारों द्वारा किसानों के कल्याण के लिए किए जा रहे कल्याणकारी कार्यों से बेचैन हो उठे हैं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ,सपा ,बसपा जैसे दलों ने अपनी सत्ता में किसान हितों की अनदेखी करते हुए केवल बिचौलियों और दलालों की चिंता की ।अब यही दल मोदी योगी सरकार द्वारा किसान के हित में लिए जा रहे फैसलों का विरोध कर रहे हैं । ऐसे दलों के नेताओं को अन्नदाता किसानों के दर्द से कोई लेना देना नहीं है। 

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश को जाति धर्म की राजनीति में बाटकर अपनी अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने वाले दलों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में अपराध मुक्त भ्रष्टाचार मुक्त सुशासन की सरकार रास नहीं आ रही इसीलिए वे हिंसा व अराजकता को बढ़ावा देकर राज्य में अस्थिरता पैदा कर अराजकता का वातावरण बनाना चाहते हैं । लेकिन ऐसे दल अपने मंसूबों में सफल नहीं होंगे राज्य की जनता इन दलों के सच को जानती है कि कैसे अपनी सत्ता का उपयोग इन्होंने सिर्फ अपना और अपने परिवार का विकास करने में ही किया। श्री सिंह ने कहा कि आज कुछ दल जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35 A की समाप्ति का विरोध कर रहे हैं यह लोग कह रहे हैं कि अगर वे सत्ता में आए तो जम्मू कश्मीर में फिर से धारा 370 और 35a की बहाली का कार्य करेंगे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जम्मू कश्मीर में धारा 370 और 35a की बहाली का सपना देखने वाले लोगों का सिर्फ सपना ही रह जाएगा क्योंकि जनता ऐसी सोच रखने वालों का कभी भी समर्थन नहीं करेगी।

Related

news 4646316914945228827

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item