तदर्थ शिक्षकों ने वेतन भुगतान के लिये राज्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

 

जौनपुर। तदर्थ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष तिलकराज सिंह के नेतृत्व में तदर्थ शिक्षकों का प्रतिनिधिमण्डल राज्यमंत्री गिरिश चंद्र यादव से मिलकर वेतन भुगतान की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि तदर्थ शिक्षकों के वेतन भुगतान के पक्ष में माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने 26 अगस्त 2020 को शासन को आदेशित किया लेकिन आदेश के 2 महीने के उपरांत अभी तक वेतन भुगतान नही किया गया है। सचिव माध्यमिक शिक्षा माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को भी नही मान रही है। सचिव माध्यमिक शिक्षा के हठधर्मिता के कारण तदर्थं शिक्षको में काफी रोष व्याप्त है। जब कि तदर्थं शिक्षक लगातार अपना कार्य कर रहे है। न्यायालय के आदेश के अनुपालन के क्रम में तदर्थ शिक्षकों ने राज्य मंत्री से अविलंब वेतन भुगतान कराने के लिए मांग किया है। क्योंकि समस्त कार्यरत तदर्थं शिक्षक वेतन भुगतान न होने से भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, उपाध्यक्ष प्रशान्त सिंह चिंटू, नीरज शुक्ला, महामंत्री मनोज कुमार तिवारी, सत्यप्रकाश सिंह, विमल सिंह, अमित सिंह, पंकज मिश्रा, नीरज सिंह, अजय यादव, ओम प्रकाश यादव, सौरभ सिंह, संदीप मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

Related

JAUNPUR 75331414670246280

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item