रंगोली व पोस्ट बनाकर चुनाव पाठशाला में मतदाताओं को किया जागरूक

  जौनपुर। स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज प्राथमिक विद्यालय सलहदीपुर विकास खण्ड करंजाकला में सोशल डिस्टेन्सिंग पालन करते हुए चुनावी पाठशाला का आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक किया गया। 

 इस अवसर पर मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए अध्यापकों व शिक्षामित्रों द्वारा रंगोली बनाई गई। तथा पोस्टर के माध्यम से वोटरों को जागरूक किया गया। तथा मतदाताओं का हौसला बढ़ाने के लिए बूथ के कुछ वृद्ध मतदाता को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। प्रधानाध्यापक संजय सिंह ने आये हुए लोगों का स्वागत किया। इस अवसर पर सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक रमेशचंद्र यादव ने लोगों को मतदान करने की शपथ दिलाया तथा शत् प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी करंजाकला सुनील कुमार ने उपस्थित लोगों को जागरूक करतें हुए कहां कि 3 नवम्बर को अपने मताधिकार का प्रयोग ज़रूर करें तथा अन्य लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें। आभार राम आसरे ने व्यक्त किया। संचालन स्विप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने किया। इस अवसर पर, राजन यादव, राजकुमार, नीलम मौर्य, खालिद अहमद, चन्द्रप्रभा मौर्य, सुमन देवी, ज्योति विश्वकर्मा, प्रियांशु सिंह रावत, सुशीला यादव, उमेश चन्द्र गिरी क्षेत्रीय आंगनबाड़ी व ग्रामवासी आदि उपस्थित रहे।

Related

education 7380246177836043239

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item