दुर्गा पूजा पण्डालों में बच्चो और गर्भवती महिलाओं का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित

जौनपुर। कोविड 19 के नियमों के पालन करते हुए दुर्गा पूजा करने की अनुमति मिल गया। शासन का सख्त आदेश है कि सार्वजनिक स्थानों पर दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित नही किया जायेगा। मंदिरो,धर्मशालाओ व निजी स्थानों पर मात्र चार या पांच फीट की मातारानी की प्रतिमाओ को स्थापित किया जायेगा। पण्डालों की क्षमता से पचास फीसदी ही भक्त मौजूद रहेगें। इसके अलावा ध्वनि विस्तारक यंत्रों से मां दुर्गा की पचरा के साथ कोरोना से बचाव का भी ऐलान होता रहेगा। पण्डालों में बच्चो और गर्भवती महिलाओं का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहेगा। सामूहिक भण्डारा भी नही किया जायेगा। 

श्री दुर्गा पूजा महासमिति अध्यक्ष विजय सिंह बागी ने सभी पूजन समितियों से आवाह्न किया कि शासन द्वारा जारी कोविड 19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए मातारानी की आराधना करें।  

अध्यक्ष विजय सिंह बागी ने पूरी प्रबन्धकारिणी को जिला प्रशासन एवं शासन द्वारा निर्गत आदेशों तथा जिला प्रशासन से सम्पन्न वार्ता से अवगत कराते हुए कहा कि कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी को देखते हुए हम सभी का नैतिक दायित्व बनता है कि हम जनमानस की जान माल की सुरक्षा के साथ-साथ अपने तथा अपने स्वजनों की सुरक्षा एवं स्वास्थ को दृष्टिगत रखते हुए शासन एवं प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए शारदीय नवरात्रि महोत्सव को सकुशल सम्पन्न कराने में अपना पूर्ण सहयोग प्रशासन को प्रदान करें। 
संरक्षक सर्व इन्द्रभान सिंह इन्दू, शोभनाथ आर्या, चन्द्र प्रताप सोनी, विन्ध्याचल सिंह, श्रीकान्त माहेश्वरी ने  समस्त पूजन समितियोें से अनुरोध किया कि शासन के निर्देशानुसार समस्त माँ दुर्गा पूजन समितियाँ अपने पूजन अनुष्ठान को सम्पन्न करें।
 विशिष्ट सदस्य सर्व  सन्तोष सिंह, निखिलेश सिंह, शशांक सिंह रानू, मोती लाल यादव ने निवेदन किया कि शासन के निर्देशानुसार जो पूजन समितियाँ पूर्व में मुख्य चैराहों/सडको के किनारे पर माँ का पूजन अुनष्ठान करती चली आ रही थीं वह इस वर्ष इस वैश्विक महामारी को देखते हुए आस-पास किसी वैकल्पिक स्थल(मंदिर, धर्मशाला) पर माँ का पूजन अनुष्ठान सम्पन्न कर महासमिति को अपना सहयोग प्रदान करते हुए राष्ट्र एवं जनहित में भागीदारी सुनिश्चित करे। उपाध्यक्ष मनीष देव, अनिल अस्थाना, विजय रघुवंशी ने शान्तिपूर्ण एवं अनुशासित वातावरण में पूजन अनुष्ठान सम्पन्न करने का निवेदन करते हुए समस्त पूजन समितियों से महासमिति की एकता एवं अखण्डता को अक्षूर्ण रखने की अपील किया। अन्त में महासचिव अनिल साहू ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा माँ दुर्गा पूजन अनुष्ठान एवं प्रतिमा विर्सजन से सम्बन्धित दिये गये दिशा निर्देश समस्त पूजन समितियाँ सोशल डिस्टेंसिग, थर्मल स्कैनिग, मास्क वितरण, सेनेटाइजेशन तथा विर्सजन यात्रा के दौरान सीमित संख्या (अधिकतम 5 व्यक्ति) के अनुमति से अवगत कराते हुए समस्त माँ दुर्गा पूजन समितियों से अनुरोध किया कि शासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए इस महानुष्ठान को शान्तिपूर्ण एवं अनुशासित वातावरण में सकुशल सम्पन्न कराने का प्रयास करेंगे। बैठक में आनन्द अग्रहरी, रत्नेश सिंह, सुमित उपाध्याय, विजय गुप्ता, निशाकान्त, संजय मोदनवाल, रामप्रकाश यादव, अमित गुप्ता, धीरज जायसवाल, विष्णु गुप्ता, रवि शर्मा,, सचिन सोनी, लालता सोनकर, रतनदीप निषाद, अविनाश निषाद, मयंक मिश्रा, महेश जायसवाल, रामरतन विश्वकर्मा, डा0 अतुल ंिसंह, विजय रघुवंशी, मोहम्मद शाहिद, सन्तोष मौर्या, मनीष गुप्ता, गणेश साहू, गौरव श्रीवास्तव, रामरतन विश्वकर्मा, महेश जायसवाल आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item