मुंबई से हवाई जहाज से आया था सिकरारा हत्याकांड का सूत्रधार

     जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के  बीवीपुर गांव में सोमवार की शाम दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में महिला की मौत के मामले में पुलिस ने सात नामजद आरोपितों के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। तनाव के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने को गांव में पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं। थाने में दी गई तहरीर के अनुसार राम अकबाल यादव के घर रहने वाली उनके रिश्तेदार की पुत्री प्रीति गांव में रोज सुबह दूध लेने जाती थी। रास्ते में आरोपित अपने घर के पास उसे अपशब्द कहते थे। इसी को लेकर तीन दिन पहले दोनों परिवारों के बीच मामूली विवाद हो गया था। ग्रामीणों के समझाने पर दोनों पक्षों में सुलह- समझौता हो गया था। 

इसकी जानकारी मुंबई में रह रहे आरोपित परिवार के शिव पूजन यादव को हुई तो वह सोमवार को हवाई जहाज से घर आ गए। आरोप है कि घर पहुंचते ही वह स्वजनों व तीन बाहरी लोगों के साथ राम अकबाल यादव के घर पर चढ़कर उन्हें व उनके स्वजनों को लाठी-डंडे, राड व हाकी से पीटने लगे। आत्मरक्षार्थ राम अकबाल के स्वजन भी लाठी-डंडे चलाने लगे। मारपीट में दोनों पक्षों के 12 लोग घायल हो गए। राम अकबाल की पत्नी फूला देवी (36) को घायलावस्था में पीएचसी से जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। मृतका के बेटे दीपक यादव की तहरीर पर पुलिस ने शिव पूजन यादव, गौरी शंकर यादव, कृष्णा यादव, विद्या देवी, अनीता देवी, रीना व संदीप यादव के विरुद्ध मारपीट, बलवा व गैर इरादतन हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Related

news 4553014923301150339

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item