डीएम , एसपी ने किया पैरामिलिट्री फोर्स के साथ फ्लैग मार्च

  जौनपुर।  मल्हनी विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी (जिलाधिकारी) व एसपी के नेतृत्व में पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों ने बाजारों में फ्लैग मार्च किया। जगह-जगह बाजारों में पैदल मार्च करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी व एसपी ने शरारती तत्वों को चेतावनी दी और नागरिकों से भयमुक्त होकर मतदान की अपील की। जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर गुरुवार को पैरामिलिट्री फोर्स के साथ करीब 11 बजे लालाबाजार पहुंचे। उन्होंने कहा कि मल्हनी उपचुनाव में मतदाता निर्भीक होकर मतदान करें। किसी ने मतदान में बाधा डालने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी और जेल भेजा जाएगा। उसके बाद वे गोसाईगंज, सिकरारा बाजार व चौराहा, देवीगंज व शेरवां बाजार में पैदल ही मार्च किया। लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। थानाध्यक्ष अंगद प्रसाद तिवारी फोर्स के साथ मौजूद रहे।

Related

news 2455429680001340777

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item