बोली सुषमा पटेल , मैंने पार्टी के विरुद्ध कोई कार्य नहीं किया

 

जौनपुर।  मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र की बहुजन समाजवादी पार्टी की विधायक डा. सुषमा पटेल को पार्टी मुखिया मायावती ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को निलंबित कर दिया गया। इस पर विधायक ने कहा कि मैंने पार्टी के विरुद्ध कोई कार्य नहीं किया है। विरोधी गतिविधियों का आरोप गलत है। डा. सुषमा पटेल 2017 में मुंगराबादशाहपुर विधानसभा सीट से बसपा के टिकट पर पहली बार विधायक चुनी गई हैं। बताया कि पार्टी मुखिया के निर्देश पर राज्यसभा के लिए उन्होंने प्रस्तावक बनकर हस्ताक्षर भी किया है। सपा मुखिया अखिलेश यादव से मुलाकात की बात उन्होंने स्वीकार किया और कहा कि किसी से शिष्टाचार मुलाकात करना अपराध नहीं है। सपा में शामिल होने की बात पूछे जाने पर साफ इन्कार किया। कहा कि इस संदर्भ में सपा मुखिया से कोई बात नहीं हुई है। मैं बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ी थी, जनता ने मुझे विधायक बनाया। मैं आज भी बसपा की विधायक हूं और जनता की लिए कार्य करती रहूंगी।



Related

politics 4635225440476937531

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item