मल्हनी चुनाव में लगेगी दो ईवीएम

जौनपुर।  मल्हनी विधानसभा उपचुनाव में नामवापसी की अंतिम तिथि में दो प्रत्याशियों ने पर्चा वापस ले लिया। इससे पूर्व चार प्रत्याशियों का पर्चा खारिज कर दिया गया था। अब मल्हनी विधानसभा क्षेत्र में 16 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, इसलिए विधानसभा क्षेत्र में ईवीएम यानि एक कंट्रोल यूनिट से दो बैलेट यूनिट को जोड़ना होगा। यह फैसला जिला निर्वाचन विभाग की तरफ से प्रत्याशियों के पर्चा वापसी के बाद लिया गया है। इससे जिला निर्वाचन विभाग का सिरदर्द बढ़ गया है, वहीं मतदान कार्मिकों को अधिक भार उठाना पड़ेगा। 

 इलेक्ट्रानिक वोटिग मशीन (ईवीएम) संग बैलेट यूनिट व कंट्रोल यूनिट होती है। बैलेट यूनिट पर ही प्रत्याशियों के नाम अंकित होते हैं। एक बैलेट यूनिट पर 16 खाने होते हैं, जिनमें प्रत्याशियों के नाम लिखे जा सकते हैं, लेकिन नोटा आने के कारण इसकी संख्या अब घटकर 15 रह गई है। मसलन नोटा के अलावा एक बैलेट यूनिट पर सिर्फ 15 प्रत्याशियों के नाम अंकित होंगे। हालांकि आयोग की गाइडलाइन के तहत स्पष्ट है कि एक विधानसभा क्षेत्र में एक कंट्रोल यूनिट संग अधिकतम चार बैलेट यूनिट जोड़कर चुनाव कराया जा सकता है यानि अधिकतम 63 से ज्यादा प्रत्याशी नहीं होने चाहिए। इससे अधिक होने पर बैलेट बाक्स यानि पुरानी व्यवस्था से चुनाव कराने की संभावना प्रबल हो जाती है। हालांकि मल्हनी में इस तरह की नौबत नहीं आई है। मल्हनी में 554 बूथों पर ईवीएम यानि बैलेट यूनिट दो लगाने के कारण इनकी संख्या 1108 हो गई है तो कंट्रोल यूनिट 554 व वीवीपैट 554 लगाई जाएंगी। इसके अतिरिक्त 10 फीसद अतिरिक्त मशीनों को रिजर्व रखा जाएगा। 

Related

news 786746871932174338

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item