आगामी कार्यक्रमों को लेकर अंजुमन हैदरिया की हंगामी बैठक सम्पन्न

   


 जौनपुर। आज 5 अक्टूबर 2020। अंजुमन हैदरिया मुल्ला टोला की हंगामी बैठक सोमवार को अध्यक्ष शमसुज्जमा अंसारी के आवास पर आहूत की गयी जिसमें केाविड 19 की बीमारी के कारण आगामी कार्यक्रमों को न करने का निर्णय लिया गया, क्योंकि शासन की ओर से भी केाई गाइडलाइन नहीं मिली। इस मौके पर अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में डा. शकील अहमद ने कहा कि सुन्नी समुदाय लगातार शासन-प्रशासन के सभी निर्देशों का पालन करता आ रहा है और इस महामारी से निपटने में अपना पूर्ण सहयोग दे रहा है। हमने मुहर्रम के भी कार्यक्रम स्थगित किये। 28 मुहर्रम का बड़ा ऐतिहासिक जुलूस जो बड़ी मस्जिद का कार्यक्रम था, उसको भी नहीं किया गया। आज भी अंजुमन हैदरिया ने सहयोगात्मक रवैया अपनाते हुये बड़ी कुर्बानी दी है। इसी क्रम में अंजुमन अध्यक्ष शमशुज्जमा नन्हे ने अपने सम्बोधन में कहा कि खलील की चादर जुलूस व रात भर चलने वाला जलसा भी स्थगित रहेगी। जायरीन अंजुमनें व जुलूस में शामिल होने वाले हजरात घर से ही दुआ करें कि जल्द से जल्द यह महामारी दुनिया से खत्म हो, ताकि जिन्दगी फिर से पहले की तरह पटरी पर आ जाय। इसके अलावा सुफियान अहमद, इरफान व शकील मंसूरी ने अपने संयुक्त सम्बोधन में प्रशासन से हुई वार्ता का हवाला देते हुये कहा कि हम शासन-प्रशासन की गाइडलाइन का दो कदम आगे बढ़कर पालन करेंगे। कार्यक्रम का संचालन मजहर आसिफ पूर्व अध्यक्ष मरकजी सीरत कमेटी व पूर्व सभासद ने किया। बैठक में क्षेत्रीय सभासद फैसल सहित कमेटी के तमाम सदस्यगण व क्षेत्र के गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।

Related

news 5047185143552960629

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item