सफाई व स्वच्छता हमारा सामाजिक उत्तरदायित्व : दिनेश टंडन

   

जौनपुर : लायन्स क्लब द्वारा सेवा सप्ताह के चौथे दिन सफाई व स्वच्छता अभियान चलाते हुए स्थान अनुपम के सामने हुसैनाबाद पार्क में सफाई किया गया।

उक्त पार्क में बहुत झाड़ियां व गन्दगी थी जिसे संस्था अध्यक्ष सोना बैंकर के नेतृत्व में लायन्स सदस्यों व मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष दिनेश टंडन ने फरसा चलाकर, घास उखाड़ कर व झाड़ू लगाकर सफ़ाई किया।
इस अवसर पर दिनेश टंडन ने कहा कि स्वच्छता अभियान के माध्यम से समाज के अन्य लोगों को इसका हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित करना है। स्वच्छता एक अच्छी आदत है जो हम सभी के लिये बहुत जरुरी है। अपने घर, पालतू जानवर, अपने आस-पास,  पर्यावरण, तालाब, नदी, गली सड़क, स्कूल आदि सहित सबकी सफाई ज़रुरी हैं। आगे उन्होंने कहा कि घर को साफ रखकर घर के भीतर कीड़े -मकोड़ों के प्रवेश को रोका जाएं अन्यथा घर रोग वाहकों से दूषित हो सकता है। भोजन को ढ़ककर एवं कूड़ा-करकट की साफ-सफाई कर रोगवाहक कीड़े की संख्या घटाई जा सकती हैं। क्योंकि बेहतर स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता आवश्यक है, इसलिए सफाई व स्वच्छता हमारा सामाजिक उत्तरदायित्व है।
संयोजक सोमेश्वर केसरवानी ने कहा कि हमें अपनी आदतों व नज़रिया बदलाव होगा, साफ-सफाई केवल सफाई कर्मचारियों की ही जिम्मेदारी नहीं है, यह हम सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है कि हम अपने शहर और गांवों को साफ और सुरक्षित रखें। सोना बैंकर ने कहा कि घर के अन्दर व आसपास की सफाई आवश्यक रूप से बीमारी के फैलाव के खतरों को कम करता है।
इस अवसर पर संयोजक अजय आनन्द, सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, सचिव अनिल गुप्ता, रीज़न चेयरमैन अशोक मौर्य, अश्वनी बैंकर, राजेश श्रीवास्तव, सेवा सप्ताह चेयरमैन संजय केडिया, अभिषेक बैंकर आदि उपस्थित रहे।

Related

news 5229313234642992116

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item