रेलवे टिकट का दलाल गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2020/10/blog-post_96.html
जौनपुर। रेलवे स्टेशन जंघई जंक्शन पर तैनात आरपीएफ की टीम ने शनिवार को गुलजारगंज बाजार से एक आनलाइन टिकट बिचौलिये को 30 नए व पुराने रेलवे टिकट के साथ गिरफ्तार किया। आरपीएफ इंस्पेक्टर हुकुम सिंह ने बताया कि गुलजारगंज बाजार में सिकरारा थाना क्षेत्र के तुरतासापुर के ललित नारायण की गुलजारगंज बाजार में ई-टिकट सेंटर है। आरपीएफ ने सेंटर पर छापा मारा तो तीन नया, 27 पुराने टिकट, एक लैपटाप व एक मोबाइल के साथ उसे पकड़ लिया। बताया कि यह लंबे समय से टिकट की दलाली में लिप्त था।