दुकान बंद कराने सिपाहियों से दुकानदारों ने की किचकिच

  

जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के बीबीगंज बाजार में रविवार को बंदी के आदेश के बावजूद खुली दुकान को जब सिपाही बंद कराने गए तो एक दुकानदार उनसे उलझ गया। वह सिपाहियों से बंदी का लिखित आदेश मांगने लगा। बाद में व्यापार मंडल के कुछ सदस्यों के हस्तक्षेप पर मामला शांत हुआ। 

 कोविड संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन का आदेश है कि जिन बाजारों में साप्ताहिक बंदी का कोई तय दिन नहीं है वहां रविवार को बाजार बंद रहेंगी। जिले में सुल्तानपुर की सीमा पर स्थित बीबीगंज बाजार रविवार को बंद रखना है। सुबह ज्यादातर दुकानें तो बंद रहीं लेकिन कुछ एक लोगों ने आदेश की अवहेलना करते हुए दुकान खोल ली। जानकारी होने पर दो कांस्टेबल मौके पर गए और दुकान बंद करने को कहा। आरोप है कि इनके साथ दुकानदार उलझ गया और शोर मचाते हुए उनसे आदेश की लिखित कापी मांगने लगा। अध्यक्ष व्यापार मंडल बीबीगंज महेंद्र जायसवाल ने कहा कि बंदी का पालन कराने में पूरा सहयोग किया जा रहा है लेकिन कुछ लोग हैं जिन्हें यह रास नहीं आ रहा है। प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश्वर मिश्रा ने बताया कि साप्ताहिक बंदी में यदि कोई बाधा उत्पन्न करता है तो उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Related

news 306928864756486629

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item