20 लाख रूपये के ड्रग के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

  जौनपुर। अन्तर्जनपदीय  दो ड्रग तस्करों को  जफराबाद थाना पुलिस एवं एस0ओ0जी0 टीम के द्वारा करीब 20 लाख मूल्य के स्मैक एक विटारा ब्रेजा कार के साथ किया गया गिरफ्तार किया है। 

 पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के तहत चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष जफराबाद धर्मवीर सिंह मय हमराह व एस0ओ0जी0 प्रभारी योगेन्द्र यादव व सर्विलांस टीम के द्वारा मुखबीर खास की सूचना पर कल  शाम को नाथूपुर चैराहे के पास से बिना नम्बर की विटारा ब्रिजा चार पहिया वाहन से भाग रहे अन्तर्जनपदीय 2 ड्रग तस्करों को हिकमत अमली से गिरफ्तार  किया गया, पकड़े गये व्यक्तियों का नाम पता पूछते हुए उनकी तथा वाहन की तलाशी/जामा तलाशी से वाहन चालक की सीट के पीछे से 02 अलग-अलग प्लास्टिक की पन्नीयों मे भूरे रंग का पदार्थ पाया गया। वाहन चालक ने अपना नाम जितेन्द्र पासवान पुत्र स्व0 रंगी पासवान नि0 मंझनपुर थाना घोसी मऊ, व दूसरे ने अपना नाम राकेश यादव पुत्र दयाराम यादव नि0 रूद्रपुर थाना खजनी गोरखपुर बताया तथा वाहन चालक की जेब से एक इलेक्ट्रानिक वेटिंग मशीन बरामद हुआ। कड़ाई से पूछने पर बताये कि साहब प्लास्टिक की पन्नीयों मे स्मैक है तथा बरामद इलेक्ट्रानिक वेटिंग मषीन से वजन किया गया तो एक पन्नी का वजन 170 ग्राम व दूसरे पन्नी का वजन 85 ग्राम कुल 255 ग्राम आया, जिसकी अन्तरराष्ट्रीय बाजार मे कीमत करीब 20 लाख रूपये हैं। अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोग स्मैक, हेरोईन आदि ड्रग लेकर अपनी चार पहिया वाहन से प्रदेश के जनपदो मे मांग के अनुसार इलेक्ट्रानिक वेटिंग मशीन से मापकर चोरी छिपे बेचते है। इस सम्बन्ध मे अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्व थाना जफराबाद पर मु0अ0सं0-185/2020 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा हैं। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी से इस प्रकार के अपराधों पर अंकुष लगेगा।

Related

news 8477928577952563931

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item