दो गैंगेस्टरो की सम्पत्ति कुर्क
https://www.shirazehind.com/2020/11/blog-post_850.html
जौनपुर। नेवढ़िया थाने के पुलिस ने आज दो गैंगेस्टरो की सम्पत्ति को मुनादी कराते हुए कुर्क कर लिया है। इन दोनों पर हत्या और लूट के कई मामले दर्ज है। इन लोगो अपराध करके सम्पत्ति बनायी गयी है जिन्हे आज जब्त कर लिया गया।
पुलिस अधीक्षक, जौनपुर द्वारा गैंगेस्टर एक्ट के तहत सम्पत्ति की जब्तीकरण हेतु की जा रही कार्यवाही के क्रम में शातिर अपराधी हत्यारा, लुटेरा 1.विपिन सिंह पुत्र राजाराम सिंह निवासी काकोरी थाना जलालपुर जनपद जौनपुर 2.लव सिंह उर्फ पहलवान उर्फ नीरज सिंह उर्फ साहब सिंह पुत्र स्वर्गीय प्रदीप सिंह उर्फ हौसिला सिंह निवासी काकोरी थाना जलालपुर जनपद जौनपुर के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी थी। गैंगेस्टर एक्ट की धारा-14(1) के तहत जिला मजिस्ट्रेट जौनपुर के आदेश के क्रम में अवैध रुप से अर्जित धनराशि से एक-एक ईंट का पक्का कमरा बनवाया गया है, *(जिसकी कीमत करीब 4.70 लाख रुपये)* को थाना नेवढ़िया पुलिस व प्रशासक द्वारा कुर्क की मुनादी कराते हुए जब्त किया गया। इस प्रकार की कार्यवाही से अपराधियों में भय का माहौल व्याप्त है। आगे भी इस प्रकार की कार्यवाही अपरधियों के विरुद्ध की जाती रहेगी जो अपराध जगत से अवैध रुप से धन का अर्जन किये है।