आठ मरीज ठीक होकर गए घर , 2 नए कोरोना पॉजिटिव
https://www.shirazehind.com/2020/11/2_12.html
जौनपुर। डीएम दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि आज कोरोना के 1486 सैंपल के रिजल्ट प्राप्त हुए,जिसमें 2 पॉजिटिव आए हैं 1484 नेगेटिव है ।
आज के 2पॉजिटिव केसेस को मिला करके अब जनपद में 5989 पाजिटिव केस हो गए हैं
आज 8 मरीज ठीक होकर घर गये। अब तक 5743मरीज ठीक होकर के घर जा चुके हैं।
89मरीजों की अब तक death हो चुकी है।
आज 1596सैंपल किए गए।अब तक 228780सैंपल किए जा चुके हैं जिसमें 227321का रिजल्ट आ चुका है।1459रिजल्ट आना शेष है।