"गर चाह हो तो ,कुछ भी असम्भव नहीं"

 जौनपुर। "गर चाह हो तो ,कुछ भी असम्भव नहीं" कुछ ऐसा ही करने के प्रयास में Edustuff राष्ट्रीय आर्ट,क्राफ्ट एवं पपेट्री कार्यशाला में  आज तृतीय दिवस पर प्रदर्शित हुआ। शिक्षकों के स्व: प्रेरित समूह *Edustuff* उत्तर प्रदेश द्वारा चार दिवसीय राष्ट्रीय आर्ट, क्राफ्ट एवं पपेट्री कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। 

कोरोना काल में एक समय पर सीखने-सिखाने के लिए उपयुक्त ‌गूगल मीट प्लेटफॉर्म पर आयोजित इस ऑनलाइन कार्यशाला का आज दिनांक 11 नवम्बर 2020 को तृतीय दिवस था। आज के कार्यक्रम में विशेषज्ञ के तौर पर जुड़े हुगली पश्चिम बंगाल से राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शिक्षक दीपक कुमार ने घर में बेकार पड़े सामान प्लास्टिक बॉटल, पेपर ,शादी के कार्ड,पेन,नीडिल , स्टोन ,कलर आदि के माध्यम से ओडिसी डांसिंग डॉल बनाना सिखाया।जो वास्तविक नृत्यांगना की प्रतिरूप थी। बच्चों को विभिन्न प्रदेशों के प्रसिद्ध नृत्य व वेश-भूषा से परिचित कराने का यह जीवन्त माध्यम सिद्ध होगा। स्वयं के द्वारा बनाई गई कथकली डांसिंग डॉल, माँ दुर्गा की प्रतिमा को भी उन्होंने उदाहरण स्वरूप दिखाया।
 अंत मे कार्यक्रम की संयोजिका प्रीति श्रीवास्तव द्वारा कार्यक्रम में सम्मिलित हुए हमारे विशेषज्ञ  दीपक कुमार  तथा उनके सहायक जूनियर नवीनका आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन जनपद-भदोही  धीरज सिंह ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में , नवीन पुरवार, रितेश शर्मा, सुरभि शर्मा, सविता सिंह, बबीता खोख्खर , अरुणा सिंह, अर्चना आदि शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related

news 2862961660007471665

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item