सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत

   जौनपुर।  जिले में अलग-अलग स्थानों पर सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया। उसका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। 

 जलालपुर थाना क्षेत्र के ताला मंझवारा गांव निवासी सूरज यादव (27) मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के सराय कालिदास गांव में अपने मौसा बरसाती यादव के घर आया था। वह गुरुवार की सुबह स्कूटी से घर जा रहा था। मड़ियाहूं-जलालपुर मार्ग पर दुहावर गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दिया। सूरज बुरी तरह से घायल हो गया। उसे एंबुलेंस से सीएचसी मड़ियाहूं पहुंचाया गया। डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। मृत युवक दो भाइयों व एक बहन में सबसे बड़ा था। इसी तरह सरपतहां थाना क्षेत्र के कुसिया बहार गांव निवासी त्रिभुवन गौड़ (50) की पुत्री की शादी एक दिसंबर को तय है। तैयारियों में जुटे त्रिभुवन गौड़ बुधवार की रात कुछ सामान खरीदकर घर जा रहे थे. थाना क्षेत्र के ही अरसियां मोड़ के पास शाहगंज-सुल्तानपुर मार्ग पर किसी वाहन के धक्के से मरणासन्न हो गए। पहचान होने पर ग्रामीणों स्वजनों को सूचना दी। स्वजन आए और उन्हें राजकीय पुरुष चिकित्सालय शाहगंज ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किए जाने पर बीएचयू ट्रामा सेंटर ले जाते समय रास्ते मे ही उनकी मौत हो गई। पड़ोसी जिले सुल्तानपुर के करौंदीकला थाना क्षेत्र के हाजीपुर बेलवार गांव निवासी राम पूजन सिंह (55) अपने भतीजे अरविद सिंह (45) के साथ बाइक से बुधवार की शाम सरपतहां में तेरही में शामिल होने आए थे। देर रात वापस जाते समय इसी थाना क्षेत्र के बसौली गांव के पास ट्रैक्टर के धक्के से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिला अस्पताल पहुंचाने पर डाक्टरों ने राम पूजन सिंह को मृत घोषित कर दिया।

Related

politics 441832580482321324

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item