खेतासराय नगर पंचायत बोर्ड की बैठक खेतासराय नगर पंचायत बोर्ड की बैठक

  जौनपुर : खेतासराय नगर पंचायत बोर्ड की बैठक गुरुवार को हंगामे की भेंट चढ़ गई। सभासदों ने चेयरमैन वसीम अहमद पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए बवाल काटा। मामला बिगड़ते देख चेयरमैन बैठक को बीच में ही छोड़कर बाहर निकल गए। बैठक शुरू होते ही नामित सभासद जगदंबा प्रसाद पांडेय ने चेयरमैन के कार्यों पर सवाल उठाते हुए कहा कि इतनी जल्दी बोर्ड की बैठक बुलाने का क्या औचित्य है। इसी पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया। सभासद मनीष कुमार ने नगर पंचायत में फर्जी तरीके से लोगों का वेतन का मुद्दा उठाया तो अन्य सभासद भी लामबंद हो गए। इससे नाराज चेयरमैन बैठक को बीच में ही छोड़ रजिस्टर आदि लेकर बाहर निकल गए। सभासद कृष्ण कुमार बरनवाल, राकेश यादव, अंतिमा यादव ने कहा कि यहां नियमों की अनदेखी कर कार्य कराया जा रहा है। साथ ही चेयरमैन वसीम अहमद पर भी तमाम तरह के आरोप लगाए। हालांकि उन्होंने सारे आरोपों को बुनियाद बताते हुए कहा कि सीमा विस्तार के लिए बैठक बुलाई गई थी, जो विधान परिषद चुनाव की अधिसूचना के चलते टाल दी गई।

Related

news 9091876834055960420

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item