खेतासराय नगर पंचायत बोर्ड की बैठक खेतासराय नगर पंचायत बोर्ड की बैठक
https://www.shirazehind.com/2020/11/blog-post_29.html
जौनपुर : खेतासराय नगर पंचायत बोर्ड की बैठक गुरुवार को हंगामे की भेंट चढ़ गई। सभासदों ने चेयरमैन वसीम अहमद पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए बवाल काटा। मामला बिगड़ते देख चेयरमैन बैठक को बीच में ही छोड़कर बाहर निकल गए।
बैठक शुरू होते ही नामित सभासद जगदंबा प्रसाद पांडेय ने चेयरमैन के कार्यों पर सवाल उठाते हुए कहा कि इतनी जल्दी बोर्ड की बैठक बुलाने का क्या औचित्य है। इसी पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया। सभासद मनीष कुमार ने नगर पंचायत में फर्जी तरीके से लोगों का वेतन का मुद्दा उठाया तो अन्य सभासद भी लामबंद हो गए। इससे नाराज चेयरमैन बैठक को बीच में ही छोड़ रजिस्टर आदि लेकर बाहर निकल गए। सभासद कृष्ण कुमार बरनवाल, राकेश यादव, अंतिमा यादव ने कहा कि यहां नियमों की अनदेखी कर कार्य कराया जा रहा है। साथ ही चेयरमैन वसीम अहमद पर भी तमाम तरह के आरोप लगाए। हालांकि उन्होंने सारे आरोपों को बुनियाद बताते हुए कहा कि सीमा विस्तार के लिए बैठक बुलाई गई थी, जो विधान परिषद चुनाव की अधिसूचना के चलते टाल दी गई।