33 कैदी जेल , जिला व पुलिस प्रशासन के लिए भी सिरदर्द बन गए

    जौनपुर। पेरोल की मियाद खत्म होने के बाद भी जिला कारागार में हाजिर न होने वाले 33 कैदी जेल ही नहीं जिला व पुलिस प्रशासन के लिए भी सिरदर्द बन गए हैं। इनकी जेल में आमद कराने की अंतिम समय सीमा सोमवार को ही समाप्त हो हो चुकी है। अब जेल प्रशासन इनके विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई में जुट गया है। 

 जेलों में क्षमता से अधिक बंदी होने पर उच्चतम न्यायालय ने कोरोना वायरस संक्रमण से बंदियों को बचाने को सरकार से मार्च माह में ऐसे कैदियों को पेरोल पर छोड़ने की सलाह दी थी, जिन्हें दोष सिद्ध होने पर सात साल या इससे कम की सजा सुनाई जा चुकी है। प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने इस संबंध में जेल प्रशासन को आदेश जारी किया था। इसके बाद गत तीन अप्रैल को जिला कारागार से ऐसे 40 कैदियों को आठ सप्ताह के पेरोल पर रिहा किया गया था। यह अवधि समाप्त होने से पूर्व ही जून माह में दूसरी बार और फिर सितंबर में तीसरी बार आठ सप्ताह के लिए पेरोल अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया गया था। इसके बाद सरकार ने इसे आगे न बढ़ाने का निर्णय लिया। जेल प्रशासन ने सरकार के फैसले की सूचना सभी कैदियों को भेज दी थी, लेकिन सिर्फ सात ने ही आमद कराई। पेरोल की अवधि खत्म होने के बाद बाकी सजा काटने के लिए जेल में दाखिला न कराने वाले 33 कैदियों के बारे में जिलाधिकारी को लिखित सूचना दे दी गई है। जिलाधिकारी के स्तर से शासन को रिपोर्ट चली गई है। जिला व पुलिस प्रशासन इन कैदियों के बारे में आगे कार्रवाई करेगा।

Related

crime 8160960787152172913

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item