अस्थाई रैन बसेरा चालू

 जौनपुर।  ठंड बढ़ने के साथ ही अधिकारियों ने सक्रियता बढ़ा दी है। निकायों में अस्थाई रैन बसेरा चालू कर दिए गए हैं। इन रैन बसेरों में टीवी लगाकर मनोरंजन की भी व्यवस्था की गई है। तहसीलों में अलाव के लिए पैसे भेज दिए गए हैं तो कंबल के लिए भी टेंडर करा दिया गया है। शासन से तीन लाख रुपये अलाव व 30 लाख रुपये कंबल का प्राप्त हुआ है। प्रत्येक तहसीलों को अलाव का 50 हजार रुपये खाते में भेजा जा चुका है। जिससे अलाव जलवाया जाएगा। प्रत्येक तहसीलों में पांच लाख रुपये के हिसाब से कंबल वितरण किया जाना है, इसके लिए टेंडर कराया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में अस्थाई रैन बसेरा के लिए एसडीएम व शहरी क्षेत्र में ईओ को स्थापित करने का निर्देश दिया गया था। नगरीय क्षेत्रों की बात की जाए तो नगर पालिका परिषद जौनपुर में चार अस्थाई रैन बसेरा बनाया गया है, इसमें जौनपुर जंक्शन पर दो, रोडवेज पर एक अस्थायी रैन बसेरा बनाया है। वहीं जिला चिकित्सालय में एक अस्थायी रैन बसेरा बना है। वहीं अन्य आठ निकायों में एक-एक अस्थायी रैन बसेरा बनाया गया है।

Related

JAUNPUR 569276545971656204

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item