वेतन को मोहताज शिक्षकों ने आठ माह लगातार डीएम से बताई पीड़ा, नतीजा आज तक सिफर रहा
https://www.shirazehind.com/2020/11/blog-post_149.html
जौनपुर। जिले के जनता पूर्व माध्यमिक विद्यालय अर्गुपुरकला, शाहगंज के शिक्षक व कर्मचारी अप्रैल से वेतन के लिए तरस गए हैं। शिक्षक वेतन नहीं मिलने के चलते भूखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। बावजूद, ये शिक्षक विगत आठ माह से भूखे भजन न होई गोपाला के हालात के बावजूद भूखे रहकर भी अपनी ड्यूटी बजा रहे हैं। हैरत की बात तो यह है कि जिलाधिकारी दिनेश सिंह से आधा दर्जन से अधिक बार प्रधानाध्यापक अमित कुमार सिंह, अध्यापक प्रदीप सिंह, अमरेंद्र प्रताप सिंह, राजमणि सिंह, जय प्रकाश, अजय आदि ने डीएम से कई बार शिकायत किया।लेकिन कोई कार्यवाही नही होने से टूट चुके है। जिलाधिकारी से की गयी शिकायत सन्दर्भ संख्या 20019420007651,
20019420013333, 20019420015042, 20019420017189 है। BSA कार्यालय को जिलाधिकारी के निर्देश मिलने के बाद भी कोई कायवाही नही किया। यह सरकारी तंत्र की पोल खोल रहा है।
आठ माह से वेतन नहीं मिलने के चलते शिक्षक और उनके परिजन भूखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं। कुछ दिनों तक तो उधारी और कर्ज की बदौलत निर्वाह करते रहे। लेकिन, अब साहूकार कर्ज और राशन देना भी बंद कर दिए हैं। शिक्षक वेतन भुगतान के लिए जिला शिक्षा विभाग कार्यालय से लेकर जिलाधिकारी कार्यालय तक चक्कर लगाते लगाते थक गए। लेकिन, हर जगह जांच और वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन की बात कह टरका दिया जा रहा है। वेतन से वंचित शिक्षकों ने लगातार पत्र लिखकर अधिकारियों से कार्रवाई की गुहार लगाई। लेकिन, नतीजा आज तक सिफर रहा। वेतन के अभाव में अधिकतर शिक्षकों की स्थिति अत्यंत दयनीय हो चुकी है।