दिल्ली से कम नही जौनपुर शहर
https://www.shirazehind.com/2020/11/blog-post_20.html
जौनपुर। दिल्ली की तरह जिले में भी वायु की गुणवक्ता की स्थिति काफी गम्भीर हो गयी है। यहां पर दो दिनो से धुंध छाया हुआ है दिन में ही शाम जैसा नजारा रहता है। इसमें प्रक्रितिक प्रदूषण से कम शहर में सीवर लाइन बिछाये जाने के लिए पूरे शहर और गलियों की खुदाई के कारण पूरे दिन धूलभरी आंधी चलती है। जिसके कारण राहगीरो का चलना दुश्वार हो गया है। सड़के के किनारे बसी आबादी के स्वास्थ्य पर संकट के बादल मडरा रहे है।
शहर में इन दिनों सीवर लाइन बिछाने का कार्य हो रहा है। खुदाई के चलते गलियां,मुख्य मार्ग समेत सभी जगहो ही हालत खराब हो गयी है। कही सड़क पर गंदा पानी बहने के कारण कीचड़ हो गया है तो कही धूल उड़ रही है। धूल के कारण पूरा वायु प्रदूषित हो गया है।