गैस की कालाबाज़ारी करने वाले दो पर मुकदमा दर्ज

 

जौनपुर।  खेतासराय के मानीकला बाजार में जिलापूर्ति विभाग की टीम ने जांच अभियान चलाकर गैस रीफिलिग के दो दुकानों व गोदामों के संचालकों पर कार्रवाई की। इसमें दो पर कालाबाजारी का मुकदमा खेतासराय थाने में दर्ज कराया। विभाग की सख्त कार्रवाई से जिले भर के अवैध कारोबारियों में दहशत व्याप्त हो गया है। 
 पूर्ति निरीक्षक शाहगंज राकेश कुमार व करंजाकला पंकज कुमार यादव संयुक्त रूप से जांच करने मानीकला बाजार पहुंचे। जहां इन्नू नेता कटरा मार्केट में स्थित बिसमिल्लाह के दुकान की जांच की। यहां 14.2 किग्रा के आठ खाली सिलेंडर व एक खाली इंडेन कामर्शियल सिलेंडर, दो पांच किग्रा के खाली कामर्शियल सिलेंडर इंडेन व छह पांच किग्रा के खाली सिलेंडर बिना कंपनी मार्का के पाए गए। उसी मार्केट में चार कमरा छोड़कर पांचवें कमरे में गैस सिलेंडर का गोदाम बनाया गया था, जिसमें नौ खाली 14.2 किग्रा के सिलेंडर व नौ भरे सिलेंडर पाए गए। उसी बाजार में गभिरन निवासी अकरम के गैस चूल्हा की दुकान की जांच हुई, यहां 14.2 किग्रा के छह खाली गैस सिलेंडर व एक भरा सिलेंडर भारत गैस, आठ पांच किग्रा के खाली सिलेंडर बिना कंपनी मार्का के पाए गए। दुकान के अंदर एक गैस रीफिलिग की यंत्र भी मिला। इसके बगल के गोदाम में 12 भारत गैस के खाली सिलेंडर, 12 इंडेन गैस के खाली सिलेंडर, एक आदित्य गैस का खाली सिलेंडर, तीन खाली सिलेंडर कामर्शियल इंडेन गैस के पाए गए।

Related

news 6788412790400443481

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item