एक युवक ने अपनी प्रेमिका के मंगेतर को मारा चाकू
जौनपुर। शाहगंज थाना क्षेत्र के अर्गूपुर कला गांव में रविवार की देर शाम एक युवक ने अपनी प्रेमिका के मंगेतर को चाकू मारकर घायल कर दिया। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर ली है।
युवती कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में अपनी बहन के घर रह रही थी। उसका प्रेम वहीं एक युवक से हो गया। इस बीच युवती का विवाह तय हो गया। इसकी जानकारी होने पर प्रेमी आक्रोशित हो गया। युवती का विवाह जिस लड़के से तय हुआ वह क्षेत्र के ही एक दूसरे गांव का रहने वाला था। वह प्रेमिका से शादी से इन्कार करने का दबाव बनाने लगा। रविवार की शाम अर्गूपुर कला गांव में सामना होने पर फिर उसने उससे कहा कि वह शादी करने से मना कर दें। युवक ने ऐसा करने से मना कर दिया। इस पर गुस्से में आकर उसने युवक पर चाकू से हमला कर दिया। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।