लापता हुई मां-बेटी को पुलिस ने वाराणसी से खोज निकाला
https://www.shirazehind.com/2020/11/blog-post_363.html
जौनपुर। मीरगंज क्षेत्र के गोधना गांव से एक पखवाड़े पहले लापता हुई मां-बेटी को पुलिस ने वाराणसी से खोज निकाला। महिला अपनी 12 वर्षीय बेटी के साथ गत 25 अक्टूबर को लापता हो गई थी। पति व स्वजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं पता नहीं चला। पति ने थाने में लिखित सूचना दी। गुमशुदगी का मामला दर्ज कर छानबीन में जुटे थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि महिला स्वजन से नाराज होकर वाराणसी में अपने एक रिश्तेदार के यहां रह रही थी। बरामद करने वाली पुलिस टीम में एसआइ जनार्दन यादव, नौशाद हुसैन व महिला कांस्टेबल सुमन भारती रहीं।