अनियंत्रित ट्रक ने तीन दूकानो को किया क्षतिग्रस्त
https://www.shirazehind.com/2020/11/blog-post_214.html
जौनपुर। शाहगंज-जौनपुर मार्ग पर खेतासराय बाजार स्थित चौधरी मार्केट के पास मंगलवार की सुबह एक ट्रक का अचानक एक्सेल टूट गया। बेेकाबू ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। ट्रक पलटने से सड़क किनारे स्थित तीन दुकानों का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक का शीशा तोड़कर लोगों ने चालक-खलासी को सुरक्षित बाहर निकाला।
ट्रक बिहार से बालू लादकर सुबह शाहगंज की तरफ जा रहा था।
चौधरी मार्केट से पहले अचानक ट्रक का एक्सेल टूट गया। अनियंत्रित होकर ट्रक सड़क किनारे पूरब पटरी पर पलट गया। ट्रक पलटते ही साथ में चल रहे अन्य ट्रक चालक बचाव के लिए पहुंचे। ट्रक में फंसे चालक और खलासी को शीशा तोड़कर बाहर निकाला। दोनों को मामूली चोटें आई। इस दौरान थोड़ी देर के लिए यातायात बाधित रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने यातायात चालू कराया। ट्रक पलटने से यूनिटेक कम्प्यूटर सेंटर, नसीम अहमद शाह की दुकान और सपन कुमार विश्वास की दुकान का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।