19 गोवंश बरामद, पशु तस्कर गिरफ्तार
देर रात मुखबिर ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी कि बंधवा बाजार-कुंवरपुर मार्ग पर तिलोरा गांव में पशु तस्कर ट्रक पर गोवंश लाद रहे हैं। तुरंत हरकत में आए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पांडेय ने मय फोर्स रात करीब 11 तिलोरा गांव पहुंचकर पशु तस्करों की घेरेबंदी कर ली। अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके पर मौजूद अन्य आरोपित फरार हो गए, लेकिन एक को पुलिस ने धर दबोचा। पकड़ा गया आरोपित नबीउल्लाह उर्फ मुर्तजा खुटहन थाना क्षेत्र के पटैला गांव का रहने वाला है। मौके पर 19 गोवंश बरामद हुए। इन्हें भरण-पोषण के लिए आसपास के ग्रामीणों को सिपुर्द कर पुलिस ने ट्रक को कोतवाली लाकर सीज कर दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपित नबीउल्लाह ने बरामद गोवंशों को वध कर मांस बेचने के लिए बिहार ले जाने की बात स्वीकार की। पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपित का चालान कर दिया गया है। उससे पूछताछ में जिन अन्य आरोपितों को चिह्नित किया गया है, उनकी तलाश में संभावित स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।