दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने लूटा 50 हजार रूपये

  जौनपुर।  महराजगंज थाना क्षेत्र के केवटली गांव के पास मंगलवार को दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने बैंक से पैसा निकालकर घर जा रहे वृद्ध को साइकिल से गिराने के बाद 50 हजार रुपये छीन लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद फरार बदमाशों का पता लगाने के लिए पुलिस सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है। 

 इसी थाना क्षेत्र के मजीठी निवासी अनुसूचित जाति के सुखराम गौतम के बेटे प्रकाश की शादी आगामी 21 नवंबर को होनी है। तैयारियों में जुटे सुखराम गौतम ने सामान की खरीदारी के लिए यूनियन बैंक आफ इंडिया की महराजगंज शाखा जाकर बैंक खाते से 50 हजार रुपये निकाले। रुपये जेब में रखकर सुखराम साइकिल से घर लौट रहे थे। महराजगंज बाजार से होते हुए करीब साढ़े तीन बजे केवटली गांव में नहर की पुलिया पर पहुंचे तो पीछे से पहुंचे बाइक सवार दो बदमाशों ने धक्का देकर उन्हें गिरा दिया। वह जब तक कुछ समझ पाते मास्क लगाए दोनों बदमाशों ने पिटाई कर आतंकित करते हुए रुपये छीन लिया। घटनास्थल के पास एक अन्य बाइक से पहुंचे बदमाशों के दो साथी पहले से मौजूद थे। छिनैती की वारदात को अंजाम देने के बाद चारों बाइक सवार लोहिदा की तरफ भाग गए। पीड़ित की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के बारे में पूछताछ करने के बाद बदमाशों की पहचान के लिए बैंक में जाकर सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाले।

Related

news 4633551738429547554

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item