सड़क हादसे में सैनिक की मौत

    जौनपुर।  मौत को तो सिर्फ बहाना चाहिए। यही हुआ सैनिक अवनीश यादव के साथ भी। तबादले के बाद छूटी बाइक घर लाने के लिए प्रयागराज जाना, उनकी मौत का कारण बन गया। मछलीशहर के पास श्रीनेतगंज बाजार में मंगलवार की सुबह खड़े ट्रेलर में बाइक टकराने से मौत की खबर आते ही स्वजनों पर वज्रपात सा हो गया। घरवालों ने पीएम के बाद शव का अंतिम संस्कार किया। 

केराकत के शहाबुद्दीनपुर गांव निवासी माता-पिता की तीसरी संतान अवनीश कुमार यादव बाल्यावस्था से ही सैनिक बनना चाहते थे। किशोरावस्था में कदम रखते ही लक्ष्य हासिल करने को जी-तोड़ मेहनत शुरू कर दी। प्रयास रंग लाया और 2005 में थल सेना में क्लर्क के पद पर जम्मू में प्रथम तैनाती हो गई। मनोकामना पूरी होने से अवनीश समेत पूरा परिवार खुशी से झूम उठा। प्रयागराज में तैनात अवनीश का पदोन्नति के साथ मणिपुर स्थानांतरण हो गया था। एक माह बाद वह पदभार संभालने वहां जाने वाले थे। छुट्टी मिलने पर परिवार के साथ दीपावली की पूर्व संध्या पर घर आए तो घर-गृहस्थी के सभी सामान समेट कर गांव चले आए थे, लेकिन बाइक वहीं छूट गई थी। परिवार के बीच दीपावली मनाने के बाद वह सोमवार को बाइक लाने गए थे। क्या पता था इसी बहाने रास्ते में मौत उनका इंतजार कर रही है।

Related

news 1465052151034289335

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item