एक हजार रेल टिकट के साथ तीन गिरफ्तार

    जौनपुर। शाहगंज रेलवे सुरक्षा बल व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने मंगलवार को सुल्तानपुर जनपद के राजे सुल्तानपुर स्थित दो आनलाइन सेंटर व आजमगढ़ जनपद के फूलपुर बाजार स्थित जनता ट्रैवेल पर छापा मारकर एक हजार छह रेलवे के टिकट, ई टिकट का डाटा, तीन मोबाइल, तीन लेपटॉप व प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर बरामद करते हुए रेलवे टिकट की कालाबाजारी कर रहे तीन टिकट दलालों को गिरफ्तार कर रेलवे एक्ट की धारा में चालान न्यायालय भेज दिया। 

 आरपीएफ इंस्पेक्टर संदीप यादव व क्राइम ब्रांच की लखनऊ टीम को सूचना मिली कि सुल्तानपुर जनपद के राजे सुल्तानपुर बाजार स्थित दो आनलाइन सेंटर व आजमगढ़ जनपद के फूलपुर बाजार स्थित एक ट्रैवेल ऐजंसी से आरक्षित श्रेणी के रेलवे टिकट की कालाबाजारी की जा रही है। इस सूचना पर आरपीएफ प्रभारी संदीप यादव व क्राइम ब्रांच निरीक्षक जसवंत सिंह की संयुक्त टीम ने मंगलवार को आजमगढ़ जनपद के फूलपुर बाजार स्थित जनता ट्रैवेल ऐजंसी पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान उक्त ट्रैवेल ऐजंसी से 355 ई टिकट का डाटा एक लैपटॉप, एक मोबाइल व प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर बरामद करते हुए धंधे में लिप्त संचालक संतोष गुप्ता निवासी फूलपुर आजमगढ़ को मौके से गिरफ्तार कर लिया। इसी तरह सूचना पर संयुक्त टीम ने मंगलवार को अंबेडकर नगर जनपद के राजे सुल्तानपुर बाजार स्थित आनलाइन सेंटर पर छापेमारी कर 500 ई टिकट का डाटा, प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर व एक मोबाइल, एक लेपटॉप बरामद हुआ। सेंटर के संचालक नियाज़ अहमद निवासी राजे सुल्तानपुर अम्बेडकर नगर को गिरफ्तार कर लिया। इसी बाजार के एक दूसरे आनलाइन सेंटर पर भी छापेमारी कर प्रतिबंधित साफ्टवेयर से बने 151 टिकटों के साथ साफ्टवेयर के साथ संदीप जायसवाल निवासी राजे सुल्तानपुर अम्बेडकर नगर को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से लेपटॉप व मोबाइल बरामद किया। तीनों टिकट दलालों को रेलवे एक्ट की धारा में केस दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक संदीप यादव ने बताया कि क्षेत्र में टिकट दलालों पर अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई आगे भी की जाएगी। जिससे कालाबाजारी पर रोक लग सके।

Related

news 3394412507613041554

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item