जानिए क्यों सम्मानित किए गए बीईओ राजीव यादव

  जौनपुर। शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार को बढ़ावा देने हेतु  अरविंदो सोसाइटी द्वारा मंगलवार को वर्चुवल राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया । वैश्विक महामारी में शिक्षा जगत में किये गए अभूतपूर्व कार्यों के लिए देश से शिक्षाविदों का चयन किया गया। जिसमें जनपद के सिकरारा विकास खण्ड के खंड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव  को उनके द्वारा सिकरारा मॉडल के माध्यम से चलाये गए सामुदायिक शिक्षा अभियान के लिए सम्मानित किया गया। 

इस राष्ट्रीय संगोष्ठि में पूरे देश से 40 अधिकारियों में से उत्तर प्रदेश के 4 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, 2 ए. डी. बेसिक व एक मात्र खण्ड शिक्षा अधिकारी के रूप में इन्हें चुना गया। शिक्षा मंत्री भारत सरकार द्वारा इन्हें वर्चुअल के माध्यम से सम्मानित किया गया। कोविद 19 को देखते हुए जहां विद्यालय बंद थे और शिक्षा की गति रुक सी गई थी, ऐसे में घर-घर टोली बनाकर सामुदायिक शिक्षा प्रदान करने का अभियान सिकरारा विकासखंड से प्रारंभ हुआ। जिसके लिए इस अभियान को सिकरारा मॉडल के नाम से जाना गया। इस अभियान को जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा पूरे जनपद में लागू किया गया।बीईओ के सम्मानित होने पर प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अमित सिंह ब्लाक अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह पूर्व माध्यमिक जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय शिक्षक शिवम सिंह,धीरेंद्र यादव,राकेश सिंह,वीरेंद्र प्रताप सिंह, राजेन्द्र प्रताप यादव चंद्रशेखर यादव शैलेन्द्र यादव एआरपी सहित विकास खण्ड के शिक्षकों कर्मचारियों ने इस उपलब्धि के लिए बीईओ राजीव यादव को बधाई दिए।

Related

news 8860789675176586706

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item