डीएम ने किया विकास कार्यो का निरीक्षण , दिया यह आदेश

  

जौनपुर।  जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने गुरुवार को खंड विकास अधिकारी कार्यालय महाराजगंज, शहाबुद्दीनपुर में बने मनरेगा पार्क, अभिनव प्राथमिक विद्यालय कल्यानपुर, महाराजगंज में मनरेगा पार्क, तालाब एवं भटपुर में खेल के मैदान का निरीक्षण किया। खंड विकास अधिकारी कार्यालय के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी महाराजगंज सुरेंद्र बहादुर सिंह से मनरेगा में चल रहे कार्यों की जानकारी ली। खंड विकास अधिकारी ने बताया कि 71 ग्राम पंचायतों में मनरेगा का कार्य चल रहा है व मुख्य मार्ग पर विकास खंड में तीन सामुदायिक शौचालय परिसर में बनाए जा रहे हैं।
 जिलाधिकारी ने सभी ग्राम पंचायतों में मनरेगा कार्य प्रारंभ कराने व मुसहर परिवारों को मनरेगा के तहत कार्य देने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि बीज क्रय केंद्रों पर जांच करें कि कोई नकली बीज तो नहीं बेच रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि किसान सम्मान निधि व अन्य सरकारी योजनाओं के छूटे हुए पात्र व्यक्तियों के आवेदन आनलाइन कराकर उन्हें लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। मनरेगा मजदूरों का भुगतान लंबित होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए भुगतान शीघ्र कराने को निर्देशित किया। शहाबुद्दीनपुर व अभिनव प्राथमिक विद्यालय कल्यानपुर में मनरेगा पार्क के कार्य की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को शीघ्र कार्य पूर्ण कराने का निर्देश देते हुए कहा कि कार्य गुणवत्ता पूर्वक कराया जाए। पार्क व तालाब के चारों कोनों पर सोलर लाइट लगाई जाएं। अभिनव प्राथमिक विद्यालय कल्यानपुर के निकट पड़ी खाली जमीन को पार्क में शामिल कर उसे भी विकसित करने का निर्देश दिया। भटपुर में खाली पड़े खेल के मैदान का निरीक्षण जिलाधिकारी ने किया।

Related

news 7775607181347175479

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item