प्रधान पति समेत दो के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज

 

जौनपुर।  कोतवाली पुलिस ने एसपी राज करन नय्यर के आदेश पर देवरिया गांव की प्रधान के पति व उसके साथी के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने एफआइआर की प्रति मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) कोर्ट में पेश की है।
 सिकरारा थाना क्षेत्र के मेंहदी गांव निवासी इंद्र बहादुर यादव ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई थी। कहा था कि रोजी-रोटी की गरज से मुंबई रहने वाले इंद्र बहादुर के मुताबिक उनका इकलौता पुत्र शशि यादव अपनी मां के साथ मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के देवरिया गांव स्थित ननिहाल में रहता था। गत 19 अक्टूबर की सुबह उन्हें सूचना मिली कि शशि की ननिहाल में मौत हो गई है। मुंबई से आकर वह रिश्तेदारों संग देवरिया पहुंचे तो देखा कि शशि के सिर व पेट में जख्म से खून निकल रहा था। उनके भाई समर बहादुर ने पुलिस को सूचना देकर पोस्टमार्टम कराने की बात कही तो प्रधान पति कृष्ण कुमार व उनके साथी जय प्रकाश ने मना कर दिया। कहा कि सोते समय किसी जानवर ने काट लिया है। भाई के साथ मैं कोतवाली सूचना देने गया। वहां भी प्रधान पति व जय प्रकाश व उनके साथियों ने शव का पोस्टमार्टम कराए जाने पर एतराज किया। एसपी को फोन करने पर 20 अक्टूबर पोस्टमार्टम हुआ। इसमें शशि के सिर की हड्डी टूटी होने की रिपोर्ट आई। इससे हत्या की बात साफ हो गई। आशंका जताई कि प्रधान पति व जय प्रकाश ने ही उनके बेटे की हत्या की है। एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस मुकदमा दर्ज कर विवेचना कर रही है।

Related

crime 7798243577165849024

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item