व्यवसायिक खेती से आएगी खुशहाली : डा. रमेश चंद्र यादव

   जौनपुर : कृषि विभाग द्वारा गुरुवार को कृषि विज्ञान केंद्र बक्शा में आत्मा योजन्तर्गत रबी गोष्ठी का आयोजन किया गया, इसमें कृषि विविधीकरण द्वारा किसानों की आय दूनी करने के उपाय, एफपीओ गठन, विपणन व्यवस्था, मृदा स्वास्थ्य, फसल अवशेष प्रबंधन, रबी फसलों के वेहतर उत्पादन वाली तकनीकीयो एवं लाभकारी कृषि योजनाओं से विशेषज्ञों द्वारा किसानों को प्रशिक्षित किया गया। उप परियोजना निदेशक (आत्मा) डा. रमेश चंद्र यादव ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसानों को अब खेती को आजीविका के साधन के रूप में नही बल्कि उद्यम के रूप में अपनाने की आवश्यकता है, इसमे कृषि तथा संबंधित विभागों यथा पशुपालन, उद्यान, मत्स्य, मंडी का सहयोग किसान भाइयों को लेना होगा। डिप्टी पीडी (आत्मा)डा. रमेश चंद्र यादव ने शिविर में किसानों को गन्ना उत्पादन तकनीक, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, मत्स्य तालाब प्रबंधन, अन्तः फसली खेती एवं जैविक खेती, फसल बीमा की जानकारी विस्तार से दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि बैज्ञानिक डा. सोमेन्द्र सिंह तथा संचालन कृषि वैज्ञानिक डा. एसपी सोनकर ने किया। इस मौके पर एडीओ एजी चन्द्रिका यादव, तकनीकी सहायक इन्दल यादव, शकल नारायण पटेल, बीटीएम यशवंत कुमार एवं त्रिभुवन सिंह, रामजीत मौर्य, दुर्गा मौर्य आदि किसान मौजूद रहे।

Related

JAUNPUR 2829807151891365642

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item