फर्जी पत्रकार गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2020/11/blog-post_417.html
जौनपुर। सोशल मीडिया पर कथित पत्रकार द्वारा फर्जी खबर वायरल करके सनसनी फैलाने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
नगर कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर सोशल मिडिया झूठी सूचना फैलाने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। सचिन अग्रहरि पुत्र मदन अग्रहरि द्वारा सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई की जिलाधिकारी के द्वारा दुकानो के खोलने व बन्द करने के समय में बदलाव किया गया है, जिससे दुकानदोरों मे अफरा तफरी का माहौल बन गया। इस कृत्य के कारण आरोपी के विरूध्द थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0-489/20 धारा-505 बी भादवि व 66 आई0टी0 एक्ट पंजीकृत किया गया। दौराने विवेचना मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त सचिन अग्रहरि पुत्र मदन अग्रहरि निवासी सुखलालगंज थाना बरसठी को जेसीज चौराहे से गिरफ्तार किया गया।