वैक्सीनेशन का कार्य युद्ध स्तर पर कराएं : D.M

 जौनपुर : जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला टास्क फोर्स की बैठक संपन्न हुई । बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी सीएचसी/पीएचसी प्रभारी वैक्सीनेशन का कार्य युद्ध स्तर पर कराएं। उन्होंने कहा कि सभी की ड्यूलिस्ट समय से तैयार हो जाए तथा सुपरवाइजर सुपरविजन का कार्य नियमित रूप से करें। वैक्सीनेशन के समय आशा/एएनएम मास्क अवश्य लगाये तथा सैनिटाइजर अपने टेबल पर जरूर रखें। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है, जो भी लोग बाहर से आ रहे हैं उन पर निगाह रखें तथा उनका पूरा विवरण रजिस्टर में दर्ज करें।संदिग्ध लोगों के सैंपल अवश्य कराएं। जो लोग पिछले एक हफ्ते में बाहर से आए हैं उनमें से कम से कम 10 प्रतिशत लोगों का रेंडम सैंपल अवश्य करवाएं।जिलाधिकारी ने कहा कि गांव में बनी निगरानी समिति की बैठक कर उसे सक्रिय बनाएं। जिलाधिकारी ने आयुष्मान योजना के तहत बनाए जा रहे हैं गोल्डन कार्ड में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के सिंह, सीएमएस महिला एवं पुरुष अस्पताल तथा सीएचसी पीएचसी प्रभारी उपस्थित रहे।

Related

news 182707865167165699

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item