....... हे राम जाम ही जाम

 जौनपुर।  ध्वस्त हुए वन-वे सिस्टम प्रणाली से शहर देर शाम तक नगर की सड़कें जाम की चपेट में रही। मिनटों का सफर तय करने के लिए घंटों लग गया। चौतरफा जाम की वजह से हर कोई परेशान रहा। कई तो समय से दफ्तर तक नहीं पहुंच सके। एक कार्यक्रम में शामिल होने नवाब यूसुफ रोड पर पहुंचे सीडीओ अनुपम शुक्ल को जाम से निकालने में पुलिस कर्मियों के पसीने छूट गए। हाईवे पर दो ट्रकों के खराब होने व शादी-समारोहों की वजह से भी स्थिति बदतर हुई। 

 ओलंदगंज से लेकर रेलवे स्टेशन रोड, शाही किला से लेकर कलेक्ट्रेट मार्ग, जौनपुर-आजमगढ़ व लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग के जेसीज चौराहा, वाजिदपुर व पालीटेक्निक चौराहे पर लगे भीषण जाम में राहगीरों की सांसें फूलती रहीं। बदतर हालात के बीच सीओ शेखपुर तिराहे व नगर कोतवाल संजीव मिश्र ने नवाब यूसुफ रोड पर मोर्चा संभाला लेकिन परिणाम कुछ नहीं निकला। देखते ही देखते पूरा शहर जाम में जकड़ गया। हालात इतने खराब थे कि लोग को पैदल तक नहीं चल पा रहे थे। नगर में दुकानों के आस-पास आड़े-तिरछे खड़े वाहनों से आएदिन जाम लग रहा है। इन पर किसी तरह की कार्रवाई न होने की वजह से इसका असर आम लोगों पर पड़ रहा है। यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए देरशाम तक पुलिस अधिकारी जूझते रहे। साथ ही बड़े पैमाने पर वाहनों का चालान भी किया।

Related

news 1139645292704648016

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item