मां और बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
https://www.shirazehind.com/2020/11/blog-post_566.html
जौनपुर। महराजगंज थाना क्षेत्र के सराय गौरा गांव में मां और बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सोमवार को जहां चंदा (42 वर्ष) की मौत हुई थी वहीं मंगलवार को उसके पुत्र अभिषेक गौतम(16 वर्ष) की भी मौत हो गई है। इस संदर्भ में गांव में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं। पुलिस दोनों ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है।
क्षेत्र में मां बेटे की एक एक कर मौत होने के बाद आनन फानन क्षेत्र में भी मौत और वजहों को लेकर तरह तरह की चर्चा शुरू होने के बाद पुलिस को भी सूचना दी गई। वहीं जानकारी होने के बाद पुलिस पहुंचकर विधिक कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि दो संदिग्ध मौत के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। परिजनों से पूछताछ में मौत की कोई वजह स्पष्ट नहीं हो सकी।